झारखंड : चतरा के मंझगांवा में जेसीबी से डोभा की खुदाई, फर्जी मजदूर दिखा कर राशि की निकासी

चतरा की मंझगांवा पंचायत के दो गांवों में मनरेगा कार्य में गड़बड़झाला सामने आया है. मजदूर की जगह जेसीबी से डोभा की खुदाई हो रही है, वहीं फर्जी मजदूरों को मस्टर रोल में मजदूर दिखाकर राशि निकाल कर बंदरबांट की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2023 12:29 AM
an image

Jharkhand News: चतरा जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड की मंझगांवा पंचायत में इन दिनों मनरेगा के कार्यों में लूट की तैयारी चल रही है. पंचायत के कई गांवों में जेसीबी मशीन से दर्जनों डोभा खोदा गया है. योजना स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया. रातों रात मशीन से डोभा की खुदाई की जा रही है. पहले मशीन का प्रयोग कर डोभा और तालाब खोदा जा रहा है .इसके बाद फर्जी मजदूरों को मस्टर रोल में मजदूर दिखाकर राशि निकाल कर बंदरबांट की जा रही है. क्षेत्र में सक्रिय बिचौलिये व रोजगार सेवक की सांठ गांठ से लाखों रुपये की लूट हो रही है.

पिंडारकोण और गड़के गांव में सबसे अधिक मामले

पंचायत के पिंडारकोण और गड़के गांव में इस तरह के मामले सबसे अधिक हैं. इन गांवों में कई पुराने डोभा को नये का रूप देकर राशि निकासी किये जाने की बात सामने आ रही है, तो कहीं एक ही योजना को दिखा कर कई योजनाओं में भुगतान लिया गया है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक ठेकेदार ने बताया कि मनरेगा कर्मियों की मिलीभगत से इस तरह का काम चल रहा है. मालूम हो कि मनरेगा से संचालित कार्यों को शुरू करने से पहले योजना स्थल पर बोर्ड लगाया जाता है. इसके बाद ही इसमें कार्य शुरू कराया जाता है.

वन भूमि पर खोदे गये कई डोभा

पिंडारकोण और गड़के गांव में मनरेगा से कई डोभा निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इनका स्थल निरीक्षण करने के बाद कई जगहों पर योजनाएं वन भूमि पर दिखी. साथ ही कई जगहों पर 800 मीटर के इर्द गिर्द कई डोभा खोदा गया है. अधिकतर योजनाएं उपयोगिता विहीन नजर आ रही हैं.

Also Read: Common Man Issues: चतरा के चलकी गांव में 3 महीने से खराब है जलमीनार, पेयजल के लिए हाहाकार

बोर्ड के दो हिस्सों पर दो अलग-अलग योजनाओं का नाम

पिंडारकोण गांव में 2020-21 बने एक 100/80/10 के डोभा पर अलग ही स्थिति दिखी. यहां लगे सूचना पट्ट के एक हिस्से पर नरेंद्र यादव के खेत में चार लाख 70 हजार की लागत से डोभा निर्माण की सूचना अंकित मिली. बोर्ड के दूसरे हिस्से को पलटने पर इसमे विक्रमजीत सिंह के खेत में इतने ही लागत से डोभा निर्माण की सूचना अंकित थी. मामला एक योजना को दिखा कर दो योजनाओं में भुगतान जुड़ा प्रतीत हुआ.

अनियमितता मिलने पर होगी कार्रवाई : बीपीओ

इस संबंध में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थल निरीक्षण करूंगा. अगर किसी तरह की अनियमितता मिली, तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version