गाजियाबादः आबकारी विभाग ने 13 करोड़ रुपए की शराब की बोतलों पर पर चलाया रोलर, जानिए पूरा मामला
गाजियाबाद में शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने 13 करोड़ कीमत की शराब की पेटियों को नष्ट किया है. यह सभी शराब यूपी में ब्रिकी के लिए रखी गई थी. लेकिन पुरानी होने के कारण बाजार में बेचा जाना मान्य नहीं था. इसलिए एसडीएम की निगरानी में नष्ट कर दिया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2023 7:51 AM
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आबकारी विभाग की टीम ने लगभग 13 करोड़ रुपए की एक्सपायर हो चुकी शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता सड़क पर शराब की बोतलें बिछी हुई हैं और उसपर बुलडोजर चल रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
पूरा मामला क्या है
दरअसल पूरा मामला गाजियाबाद का है. जहां शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने 2 से 3 साल पुरानी लगभग 13 करोड़ कीमत की शराब की 9 हजार 500 पेटियों को नष्ट किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी शराब यूपी में ब्रिकी के लिए रखी गई थी. लेकिन पुरानी होने के कारण बाजार में बेचा जाना मान्य नहीं था. इसलिए करीब 9500 शराब की पेटियों को एसडीएम की निगरानी में नष्ट कर दिया गया है. नष्ट की गई शराब की बोतलों की कीमत 700 से लेकर 1500 रुपए बताई जा रही है.
आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मीडिये से बताया कि डासना और मोरटा स्थित शराब के गोदाम में पुरानी शराब रखी हुई थी. यह सभी शराब उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए मान्य थी. लेकिन पुरानी होने के कारण इसे बाजार में नहीं बेचा जा सकता था. इसलिए शुक्रवार को डासना स्थित गोदाम में ही 9500 शराब की पेटियों को रोलर से नष्ट कर दिया गया है. जिसमें सभी अंग्रेजी ब्रांड की बोतलें थीं. जिनकी कीमत 700 रुपए से लेकर 1500 रुपए थीं. फिलहाल सभी शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया गया है. इन शराब की कीमत 13 करोड़ थी.
#WATCH | Expired liquor bottles worth about Rs 13 crore were destroyed by the excise department in Uttar Pradesh's Ghaziabad yesterday pic.twitter.com/dJMgih5quz