स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काम की खबर है. हम अपनी जरूरत के मुताबिक फोन में कई तरह के ऐप्स डाउनलोड करते हैं और उन्हें डेटा ऐक्सेस की परमिशन भी देते हैं लेकिन हम इस पर बहुत कम ध्यान देते हैं कि हम कौन-कौन सा परमिशन दे रहे हैं.
एक नयी स्टडी में 100 ऐप्स को एनालाइज किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स से सबसे ज्यादा डेटा एक्सेस के लिए परमिशन लेते हैं. इस स्टडी में टॉप-100 ऐप्स शामिल किये गए, जो ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं.
‘टीआरजी डेटासेंटर्स’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यूजर्स का डेटा लेने में मेटा के ऐप्स टॉप पर हैं और ये ऐप्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर हैं. ये ऐप्स 14 तरह के परमिशन लेते हैं, जिसमें कॉन्टैक्ट, ब्राउजिंग हिस्ट्री और लोकेशन जैसे परमिशन शामिल हैं.
मेटा प्लैटफॉर्म्स के बाद इस लिस्ट में लिंक्डइन और यूट्यूब जैसे ऐप्स के नाम शामिल हैं, जो 12 तरह की परमिशन लेते हैं. ऐपल के आईओएस के लगभग 20 ऐप्स में से 9 ऐसे हैं, जो 11 अलग-अलग तरह की परमिशन लेते हैं. टिकटॉक भी आईओएस पर 11 तरह का डेटा ऐक्सेस लेता है.
गूगल प्लेस्टोर की हम बात करें, तो अकेले गूगल ऐप ही 13 तरह की परमिशन लेता है. X भी एंड्रॉयड यूजर्स से 11 परमिशन लेता है, जबकि आईफोन यूजर्स से यह केवल 7 परमिशन ही लेता है. गूगल प्लेस्टोर के ऐप्स औसत के अनुसार, 11 तरह की परमिशन मांगते हैं.
स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स का डेटा लेने में मेटा के ऐप्स – फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर टॉप पर हैं. ये ऐप्स 14 तरह के परमिशन लेते हैं. इसमें कॉन्टैक्ट, ब्राउजिंग हिस्ट्री और लोकेशन जैसे परमिशन शामिल हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे