मेरठ: फर्जी मेजर गिरफ्तार, अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवाओं से करता था ठगी, हरियाणा के डिप्टी CM के साथ है फोटो

मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र से सेना का एक फर्जी मेजर पकड़ा गया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी करने का आरोप है. आरोपी से सेना की वर्दी, कुछ दस्तावेज, सेना का फर्जी पहचान पत्र और कैंटीन कार्ड बरामद किया है.

By Sandeep kumar | April 20, 2023 3:09 PM
feature

Meerut : उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र से सेना का एक फर्जी मेजर पकड़ा गया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी करने का आरोप है. आरोपी से सेना की वर्दी, कुछ दस्तावेज, सेना का फर्जी पहचान पत्र और कैंटीन कार्ड बरामद किया है. यही नहीं पुलिस ने फर्जी मेजर के मोबाइल से हरियाणा सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत कई विधायक और मंत्री के साथ फोटो भी बरामद किया है. आपको बता दें कि पिछले 6 महीनों में ऐसे ही तीन फर्जी आर्मी अफसर प्रदेश में गिरफ्तार हो चुके हैं, जो हज़ारों युवाओं को अग्निवीर में भर्ती कराने के बदले में लाखों रुपयों की ठगी कर चुके हैं. उन फर्जी अफसरों की गिरफ्तारी एसटीएफ और पुलिस ने की थी. कुछ समय पहले देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में भी दो ऐसे मामले आये थे. जहां अग्निवीर भर्ती करने के लिए कई युवाओं से पैसे भी लिए गए थे.

हरियाणा का रहने वाला है आरोपी

थाना लालकुर्ती प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गणेश भट्ट अब्दुल्लापुर पिनजोर मच्छी वाली गली पंचकुला हरियाणा का रहने वाला है. हालांकि, आरोपी लोगों को अपना नाम मेजर दिनेश दहिया बताता था. आरोपी अग्निवीर भर्ती में नौकरी लगाने के लिए युवकों को झांसे में लेकर ठगी करता था. ठगी के शिकार एक युवक ने आरोपी के खिलाफ लालकुर्ती थाने में शिकायत की थी. मामले की जांच के लिए आर्मी इंटेलिजेंस से संपर्क किया गया. पड़ताल करने के बाद पता चला कि इस नाम का कोई मेजर पद पर किसी यूनिट में तैनात नहीं है. आर्मी इंटेलिजेंस के साथ मिलकर आरोपी पर नजर रखी जा रही थी. बुधवार शाम को उसके कैंट इलाके में आने की सूचना मिली. इसके बाद माल रोड सप्लाई डिपो के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. थाना लालकुर्ती प्रभारी ने आगे बताया कि फर्जी मेजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 140 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मेरठ में चल रही है अग्निवीर भर्ती परीक्षा

आपको बता दें कि मेरठ में 17 अप्रैल से तीन केंद्रों पर ऑनलाइन अग्निवीर भर्ती परीक्षा चल रही है. पुलिस ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस से कुछ युवकों ने गणेश नामक के व्यक्ति की शिकायत की थी. उनका आरोप था कि गणेश मेजर बनकर ठगी करता है. इसके गिरोह में 3-4 सदस्य हैं जो कि अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवाओं से चार से पांच लाख रुपये वसूलते हैं. इन लोगों द्वारा गणेश को सेना की वर्दी में अग्निवीर बनने के इच्छुक युवकों से मिलवाया जाता था. इस सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस ने गणेश की धरपकड़ को घेराबंदी करते हुए बुधवार रात को गणेश को उस समय पकड़ लिया जब वह आर्मी क्षेत्र में मेजर की वर्दी पहने हुए घूम रहा था. आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह भी देखा जा रहा है कि कहीं गणेश भट्ट का कनेक्शन किसी आतंकी गतिविधि से तो नहीं है. SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया मेजर रैंक का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार किया गया है. लालकुर्ती पुलिस को मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: यूपी नगर निकाय चुनावः आगरा में नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल हुई पूरी, 60 प्रत्याशियों के पर्चे हुए निरस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version