Famous Temples: ये हैं झारखंड के 5 सबसे प्रसिद्ध मंदिर, जहां दूर-दूर से माथा टेकने आते हैं लोग

Famous Temples In Jharkhand: झारखंड अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. देश-विदेश से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे झारखंड में स्थित उन फेमस मंदिरों के बारे में जहां आपको एक बार जरूर माथा टेकने जाना चाहिए.

By Shweta Pandey | December 12, 2023 5:02 PM
an image

Famous Temples In Jharkhand: झारखंड अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यह एक ऐसा राज्य है जो चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है. देश-विदेश से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. रांची झारखंड की राजधानी है और यहां पर देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं.

  • धनबाद,

  • बोकारो,

  • हजारीबाग और

  • जमशेदपुर

हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे झारखंड में स्थित उन फेमस मंदिरों के बारे में जहां आपको एक बार जरूर माथा टेकने जाना चाहिए.

बैद्यनाथ मंदिर, देवघर

इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं झारखंड के फेमस मंदिरों के बारे में जहां आपको एक बार जरूर माथा टेकने जाना चाहिए तो, पहले नंबर पर बैद्यनाथ मंदिर, जो एक प्रमुख हिन्दू धार्मिक स्थल है. झारखंड का यह प्रसिद्ध मंदिर देवघर नगर में स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. बैद्यनाथ धाम के रूप में भी इसे जाना जाता है. यह मंदिर भूलोक में विष्णुपद की यात्रा के दौरान भगवान शिव द्वारा शापित किए जाने वाले वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के लिए मशहूर है. इसे बैद्यनाथ नाथ का रूप भी कहा जाता है. बैद्यनाथ मंदिर में हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं. वैसे बता दें बैद्यनाथ मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

जगन्नाथपुर मंदिर, धुर्वा

झारखंड की राजधानी रांची में जगन्नाथपुर मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण 17वीं शताब्दी में हुआ था. जो एक पहाड़ की चोटी पर एक किले की तरह बना है. इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के साथ विराजमान हैं. यहां पर हर रोज दूर-दूर से लोग माथा टेकने के लिए आते हैं.

Also Read: Famous Church In Mumbai: ये हैं मुंबई के फेमस चर्च, जहां शानदार तरीके से मनाया जाता है क्रिसमस डे, देखें फोटो

पहाड़ी मंदिर, रांची

अगर आप झारखंड में हैं तो पहाड़ी मंदिर घूमना न भूलें. यह मंदिर यहां का सबसे फेमस मंदिरों में से एक है. पहाड़ी मंदिर, जिसे अक्सर “पहाड़ी शिव मंदिर” भी कहा जाता है, रांची शहर से कुछ किलोमीटर दूर स्थित है. यहां से आपको शहर का सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा. देश विदेश से पर्यटक इस मंदिर में माथा टेकने के लिए आते हैं.

भद्रकाली मंदिर, चतरा

झारखंड के सबसे मशहूर मंदिर भद्रकाली है. जो चतरा में स्थित है. यह एक प्राचीन मंदिर है. यहां एक ही शिलाखंड पर तराशी मूर्ति साढ़े चार फीट ऊंची पर है. अगर आप झारखंड में है तो भद्रकाली मंदिर जान न भूलें. क्योंकि इस मंदिर में विदेश से भी पर्यटक दर्शन के लिए आते हैं.

Also Read: Christmas Day 2023: क्रिसमस को बनाना है खास, तो दिल्ली के इन 3 चर्च का करें दीदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version