VIDEO : सुष्मिता सेन से फैन ने पूछा- ‘शादी कब कर रहे हो’? तो बॉयफ्रेंड रोहमन ने दिया ये जवाब
Sushmita Sen, Rohman Shawl : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती थी. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस वेब सीरीज आर्या में नजर आई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. वहीं, हाल ही में सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन सॉल (Rohman Shawl) संग इंस्टा लाइव में आई. इस दौरान एक यूजर ने उनसे शादी को लेकर सवाल पूछ दिया, जिसका एक्ट्रेस ने बहुत चालाकी से जवाब दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2020 8:27 AM
Sushmita Sen, Rohman Shawl : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती थी. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस वेब सीरीज आर्या में नजर आई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. वहीं, हाल ही में सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन सॉल (Rohman Shawl) संग इंस्टा लाइव में आई. इस दौरान एक यूजर ने उनसे शादी को लेकर सवाल पूछ दिया, जिसका एक्ट्रेस ने बहुत चालाकी से जवाब दिया.
दरअसल, सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस से लाइव चैट किया. इस दौरान उनके साथ रोहमन सॉल भी थे. इस दौरान एक यूजर ने पूछा आप दोनों कब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं? इस सवाल को देखकर वो मुस्कुराने लगीं और फिर उन्होंने यही सवाल रोहमन से पूछा, ‘हम शादी कब कर रहे हैं?’ जिसके जवाब में रोहमन ने कहा, ‘पूछकर बताते हैं.’ वहीं, अगले ही पल सुष्मिता सेन ने लाइव सेशन ने कहा कि ‘हम पड़ोसी से पूछ कर बताएंगे.’ जिसके बाद दोनों हंसने लगते है.
एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें वेब सीरीज ‘आर्या’ में देखा गया था. इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज में सुष्मिता सेन और चंद्रचूड़ सिंह के अलावा सिकंदर खेर, नमित दास, अंकुर भाटिया, जयंत कृपलानी, सुगंधा गर्ग, विश्वजीत प्रधान और मनीष चौधरी मुख्य भूमिकाओं में थे.
सीरीज का डायरेक्शन ‘नीरजा’ जैसी सफल फिल्म बनाने वाले राम माधवानी ने किया था. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं, एक्ट्रेस की बेटी रेने बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. रेने की डेब्यू फिल्म का नाम ‘सुट्टाबाजी होगा. इस फिल्म की शूटिंग की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.