शाहरुख खान की इस फिल्म में सिर्फ चंद सेकंड के कैमियो के लिए क्यों मान गईं थीं तब्बू? अब हुआ खुलासा

डाइट सब्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी में तब्बू और शाहरुख की एक तस्वीर साझा की और कहा गया, "अभी भी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तब्बू ऐसा करने के लिए क्यों राजी हुई. मैं हूं ना में 2 सेकंड का कैमियो."

By Budhmani Minj | March 3, 2023 11:38 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अपनी आनेवाली फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो शाहरुख खान की साल 2004 की हिट फिल्म मैं हूं ना में एक छोटे से किरदार में नजर आईं थीं. फराह खान की फिल्म में तब्बू ने एक टीचर का किरदार निभाया था. कैमियो एक सेकंड से भी छोटा था लेकिन इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है.

तब्बू ऐसा करने के लिए क्यों राजी हुई

गुरुवार को डाइट सब्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी में तब्बू और शाहरुख की एक तस्वीर साझा की और कहा गया, “अभी भी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तब्बू ऐसा करने के लिए क्यों राजी हुई. मैं हूं ना में 2 सेकंड का कैमियो.” फराह ने डायट सब्या को जवाब देते हुए कहा, “अरे वह किसी और शूट के लिए दार्जिलिंग में थीं और मेरे सेट पर मुझसे मिलने आई थीं. और मैंने सचमुच उसे इस शॉट में डाल दिया. बिना मेकअप और अपने पर्सनल कपड़ों में.”

भले ही शाहरुख मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे लेकिन…

मैं हूं ना में शाहरुख खान के अलावा जायद खान, सुष्मिता सेन, अमृता राव, किरण खेर और नसीरुद्दीन शाह ने भी अभिनय किया था. बतौर निर्देशक यह फराह की पहली फिल्म थी. पिछले साल बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए फराह ने कहा था, “मैं हूं ना के लिए, मैंने अपनी पहली फिल्म बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया, भले ही शाहरुख मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे और मेरी उन तक पहुंच थी. फिर भी मुझे सबकुछ थाल में सज का नहीं मिला. उसने मुझे तीन साल तक इंतजार कराया.”

Also Read: शर्मिला टैगोर को टाइगर पटौदी संग शादी से पहले मिले थे धमकी भरे टेलीग्राम, ऐसा था पेरेंट्स का रिएक्शन
यह आदत मैंने उन तीन सालों में सीखी होगी

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह बेहतर निकला. आखिर में मुझे लगता है कि यह अच्छा था क्योंकि मैं तैयार नहीं थी. लेकिन फिर मैं गुस्से के साथ जाग जाती थी. मैं खुद से पूछती थी ‘क्यों’ क्या मैं फिल्म नहीं बना रह हूं?’ और माइक पर गालियां देने की यह आदत मैंने उन तीन सालों में सीखी होगी.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version