शिबानी दांडेकर के ब्राइडल लुक को देख लोग कंफ्यूज, कमेंट में पूछा- वो प्रेग्रेंट है? जानें क्या है सच्चाई

रेड स्टाइलिश गाउन में शिबानी मॉडर्न दुल्हन में काफी जची. तो फरहान सूट-बूट में हीरो जैसे लगे. लेकिन शिबानी के टमी को देखकर यूजर्स सवाल करने लगे कि वो प्रेग्नेंट है क्या.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 9:46 AM
an image

Shibani Dandekar Pregnant: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) एक बार फिर से दूल्हा बन गए. बीते दिन अपने खंडाला वाले फार्महाउस में फरहान ने एक्ट्रेस और होस्ट शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ शादी कर ली. शादी की तसवीरों में कपल काफी खुश दिखे. लेकिन फैंस का ध्यान शिबानी के टमी पर टिक गई. जिसके बाद यूजर्स कयास लगाने लगे कि कहीं वो प्रेग्नेंट तो नहीं.

शिबानी दांडेकर प्रेग्रेंट हैं?

दरअसल, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के फोटोज में साथ में काफी परफेक्ट दिखे. रेड स्टाइलिश गाउन में शिबानी मॉडर्न दुल्हन में काफी जची. तो फरहान सूट-बूट में हीरो जैसे लगे. लेकिन शिबानी के टमी को देखकर यूजर्स सवाल करने लगे कि वो प्रेग्नेंट है क्या. लोग उनकी प्रेग्रेंसी को लेकर कंफ्यूज दिखे और कमेंट कर ये सवाल पूछने लगे.

जानें क्या है सच्चाई

ब्राइडल लुक में शिबानी दांडेकर का फूला हुआ पेट देखकर लोग उसे उनका बेबी बंप बताने लगे. लेकिन आपको बता दे कि ऐसा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो प्रेग्रेंट नहीं हैं और लोगों को सोशल मीडिया पर कुछ गलतफहमी हो गई है. ये सिर्फ अफवाह है.

जावेद अख्तर ने सुनाई कविता

गौरतलब है कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने बीते दिन अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच Vow और रिंग सेरेमनी कर एक दूसरे के हो गए. कपल की शादी में एक्टर के पिता जावेद अख्तर ने एक खास कविता उन दोनों के लिए लिखी थी. वहीं, सिंगर शंकर महादेवन ने भी दिल चाहता है का सॉन्ग गाया.

शादी में ये रहे गेस्ट

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में उनके करीबी और परिवार ही शामिल हुआ. इसमें बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपने माता- पिता के साथ शामिल हुए. इसके अलावा फराह खान, रितेश सिधवानी, मोनिका डोगरा, गौरव कपूर, समीर कोचर, मेयांग चांग, अनुषा दांडेकर, अपेक्षा, रिया चक्रवर्ती भी उनकी खुशियों का हिस्सा बनें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version