किसान आंदोलन के लिए राशन-पानी लेकर जा रहे युवकों की कार नहर में गिरी, पानी में बहकर हुए लापता

किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे तीन युवक कार सहित नहर में गिर गए. युवक हरियाणा के कैथल से सिंधु बार्डर पर जा रहे थे. रिफाइनरी-दिल्ली रोड पर यह हादसा हो गया. धुंध की वजह से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. जिससे कार में सवार तीनों युवक नहर में बह गए. दो युवकों को बाहर निकाला जा चुका है. जबकि तीसरे की तालाश जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 1:21 PM
feature

किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे तीन युवक कार सहित नहर में गिर गए. युवक हरियाणा के कैथल से सिंधु बार्डर पर जा रहे थे. रिफाइनरी-दिल्ली रोड पर यह हादसा हो गया. धुंध की वजह से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. जिससे कार में सवार तीनों युवक नहर में बह गए. दो युवकों को बाहर निकाला जा चुका है. जबकि तीसरे की तालाश जारी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा से तीन युवक किसान आंदोलन में शामिल किसानों के लिए पानी और ड्राई फ्रुट लेकर स्विफ्ट डिजायर कार से दिल्ली जा रहे थे. हाईवे पर जाम से बचने के लिए युवकों ने दिल्ली पैरलर नहर किनारे का रास्ता चुना. देर रात पानीपत के सिवाह बाइपास पर पहुंचते ही ट्रक की लाइट आंख पर पड़ने के कारण चालक अनियंत्रित हुआ और कार नहर में गिर गई.

नहर में कार के गिरने से पहले अनियंत्रित अवस्था में ही दो युवक खिडकी के रास्ते बाहर निकल आए लेकिन एक नहर में बह गया. जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाहर निकल चुके थे. लेकिन उनमें एक तेज बहाव की तरफ चले जाने के कारण पानी में बह गया.

Also Read: Kisan Bharat Bandh LIVE : भारत बंद के समर्थन में हुबली में बैलगाड़ी से किया सड़क जाम, बिहार, बंगाल, झारखंड और यूपी में भी भारी बवाल

युवकों ने फौरन घटना की जानकारी 100 डायल के माध्यम से की. पुलिस ने उन्हें लोकेशन भेजने को कहा तो सोशल मीडिया से लोकेशन भेजी. थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन से गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया. लड़कों के परिजन जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. तीसरे युवक की खोज जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version