Bareilly News: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का शुगर मिलों पर करोड़ों रुपए बकाया है. मगर, वर्षों से गन्ना किसानों को बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. इससे गन्ना किसान काफी खफा हैं. गन्ना किसानों का आरोप है कि शुगर मिल बकाया गन्ना भुगतान नहीं देने के साथ ही बिचौलियों के माध्यम से गन्ना खरीद रही है. इससे खफा गन्ना किसानों ने बरेली देहात की नवाबगंज तहसील के औरंगाबाद स्थित ओसवाल शुगर मिल पर जमकर हंगामा किया. गन्ना किसानों पर आरोप है कि उन्होंने ओसवाल शुगर मिल के महाप्रबंधक (जीएम) वीएन मिश्रा को विधायक, एसडीएम के सामने ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने काफी मुश्किल से जीएम को किसानों के बीच से छुड़ाया. इसके बाद बाहर से लाई गई गाने की ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में ले लिया. मिल गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. काफी दिनों से ओसवाल शुगर मिल प्रबंधन पर बिचौलियों के माध्यम से बाहर से गाना खरीदने का आरोप लग रहा था. इससे खफा किसान रविवार को शुगर मिल पर पहुंच गए. शुगर मिल पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों को देखकर हंगामा शुरू कर दिया. किसानों ने मिल में गन्ना तौल और पेराई भी बंद करा दी.
संबंधित खबर
और खबरें