Farmers Protest: लाठीचार्ज के विरोध में रेलवे ट्रैक जाम करेंगे किसान

पुलिस कार्रवाई से किसानों का गुस्सा और भड़क उठा है. आंसू गैस छोड़ने के विरोध में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने कल रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. किसान संगठनों ने कहा है कि कल यानी गुरुवार को 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे.

By ArbindKumar Mishra | February 28, 2024 2:55 PM
an image

विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का गुस्सा चरम पर है. केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इधर किसानों को दिल्ली के अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी भी बॉर्डर पर जमे हुए हैं. मंगलवार और बुधवार को किसान और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर बवाल हुआ. किसानों ने बॉर्डर पर लगे अवरोधक को हटाने को पूरी कोशिश की. जिसे रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इधर पुलिस कार्रवाई से किसानों का गुस्सा और भड़क उठा है. आंसू गैस छोड़ने के विरोध में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने कल रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. किसान संगठनों ने कहा है कि कल यानी गुरुवार को 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version