जामताड़ा : समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई हॉल में झारखंड राज्य फसल राहत योजनांतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीसी शशि भूषण मेहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीसी ने कहा कि इस साल बारिश में कमी के कारण धान की बुआई नहीं हो पाने की वजह से किसान को बहुत ही नुकसान हुआ है. राज्य के किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करना मुश्किल है. किसानों को राहत पंहुचाने के लिए झारखंड सरकार किसानों के लिए झारखंड राज्य फसल राहत योजना लेकर आयी है. इस योजना के तहत आपदा के कारण किसानों को हुए फसल नुकसान के लिए सहायता राशि प्रदान की जायेगी. ताकि उन्हें थोड़ी राहत मिल सके और रबी फसल की खेती के लिए उनके हाथ में पूंजी मिल सके. सरकार राज्य के किसानों को फसल राहत योजना के तहत इस साल 30 फीसदी से 50 फीसदी तक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ 3000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी तथा 50 फीसदी से अधिक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ 4000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि दी जायेगी. अधिकतम पांच एकड़ तक फसल क्षति सहायता राशि दी जायेगी. मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलको समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें