Photos : फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन ने दिया बंग रत्न सम्मान

यहां दो विशेष पुरस्कार भी दिए गए एक बंग रत्न पुरस्कार और दूसरा दक्षिण बंग रत्न पुरस्कार. इस वर्ष शाकंभरी ग्रुप के दीपक अग्रवाल को बंग रत्न तथा भद्रेश्वर राइस मिल के चेयरमैन पार्थ नंदी को दक्षिण बंग रत्न अवार्ड दिया गया.

By Shinki Singh | September 2, 2023 5:08 PM
feature

आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल क्लब के सभागार में फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में नए उभरते व्यवसायी के साथ साथ समाज में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.

इसका उद्घाटन आरके मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद महाराज के साथ ही अन्य मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. इनके अलावा फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल , अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय.

वरिष्ठ सलाहकार पवन गुटगुटिया, विनोद गुप्ता, उद्योगपति एवं विशिष्ट समाजसेवी शंकर शर्मा, संजय तिवारी, गौरीशंकर अग्रवाल, दीपक रूद्र, सतपाल सिंह कीर पिंकी, सचिन बालोदिया, संदीप ड्रोलिया सहित 11 जिलों से आए फॉस्बेक्की के तमाम गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया. यहां दो विशेष पुरस्कार भी दिए गए एक बंग रत्न पुरस्कार और दूसरा दक्षिण बंग रत्न पुरस्कार. इस वर्ष शाकंभरी ग्रुप के दीपक अग्रवाल को बंग रत्न तथा भद्रेश्वर राइस मिल के चेयरमैन पार्थ नंदी को दक्षिण बंग रत्न अवार्ड दिया गया.

अध्यक्ष आरपी खेतान एवं महासचिव सचिन राय ने बताया कि संगठन की तरफ से यह सम्मान समारोह युवा उद्योगपतियों व महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है . यह दूसरा वर्ष है जब इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version