Pradosh Vrat: साल 2024 में कब-कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत, ये रही पूरी लिस्ट, नोट कर लें दिन और तारीख
Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत के नाम से भी जानते हैं. हर माह की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी मनाई जाती है, इसी त्रयोदशी के व्रत को प्रदोष व्रत कहते हैं.
By Radheshyam Kushwaha | December 19, 2023 4:41 PM
Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है. प्रदोष व्रत देवों के देव महादेव को समर्पित है. अगर कोई भक्त सच्चे मन से प्रदोष व्रत रखता है, तो उसे मनचाहा वर प्राप्त होता है, इन सभी व्रतों में प्रदोष व्रत की काफी मान्यता है. प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत के नाम से भी जानते हैं. हर माह की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी मनाई जाती है, इसी त्रयोदशी के व्रत को प्रदोष व्रत कहते हैं. प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद और रात्रि से पहले का समय को प्रदोष काल माना जाता है, इस व्रत में भगवान शिव की आराधना की जाती है. आइए जानते हैं आने वाले साल 2024 में प्रदोष व्रत कब-कब है.
साल 2024 में कब-कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत
9 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत (कृष्ण)
23 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को प्रदोष व्रत (शुक्ल)
07 फरवरी 2024 दिन बुधवार को प्रदोष व्रत (कृष्ण)
21 फरवरी 2024 दिन बुधवार को प्रदोष व्रत (शुक्ल)
08 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि (कृष्ण)
22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को प्रदोष व्रत (शुक्ल)
06 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को प्रदोष व्रत (कृष्ण)
21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को प्रदोष व्रत (शुक्ल)
05 मई 2024 दिन रविवार को प्रदोष व्रत (कृष्ण)
20 मई 2024 दिन सोमवार को प्रदोष व्रत (शुक्ल)
04 जून 2024 दिन मंगलवार को मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण)