अलीगढ़ में शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान राख

घटना थाना बन्नादेवी के सराय हकीम इलाके की है . सामान निकालने के दौरान लोगों के हाथ जल गए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2023 3:32 PM
an image

अलीगढ़ :अलीगढ़ में फर्नीचर गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लग गई. लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया. आग लगने से आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई. हालांकि सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. घटना थाना बन्नादेवी के सराय हकीम इलाके की है . बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.

दूसरी मंजिल पर लगी आग को मुश्किल से काबू में किया 

बताया जा रहा है कि पहले शॉर्ट सर्किट हुआ है.फर्नीचर में आग लगने से पूरी दुकान जलने लगी.आग बुझाने के लिए फायर सर्विस को फोन किया. आग की घटना घनी आबादी वाले क्षेत्र में होने के कारण दमकल को पहुंचने में देरी हुई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से आने तथा आग दो मंजिला इमारत में लगी होने के कारण वह फैल रही थी. नीचे की मंजिल पर रखा सामान निकाल लिया गया लेकिन सामान निकालने के दौरान लोगों के हाथ जल गए. फर्नीचर गोदाम में नुकसान का अभी नहीं लगाया गया है. हालांकि दुकानदार ने बताया कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. तीसरी मंजिल में पूरा सामान जलकर राख हो गया. इस मंजिल पर प्लास्टिक की टेबल, चेयर के साथ अलमारियां भी रखी हुई थीं. सब जलकर राख हो गईं.

लोग जागरूक नहीं, इनवर्टर  पंखा के तार लूज नहीं हो: FO

अग्निशमन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फर्नीचर के गोदाम में आग की सूचना मिली थी. दमकल की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया.उन्होंने बताया कि अभी लोग इतने जागरूक नहीं है. इनवर्टर, पंखा के तार लूज नहीं होने चाहिए क्योंकि मौसम गर्मी का है.उन्होंने बताया कि बिजली की फिटिंग बढ़िया तारों से कराना चाहिए. सर्वे टीम द्वारा ही पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है. थाना बन्नादेवी पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया . हालांकि कोई जनहानि नहीं है , लेकिन दो मंजिला इमारत में आग लगने से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version