जर्मनी को हराकर फाइनल में पहुंचा था स्पेन
महिला विश्व कप के पहले सेमीफइनल में कोलंबिया का भिड़ंत नाइजीरिया के साथ हुआ था, इस मैच में खेल का पूरा समय खत्म होने तक कोई भी टीम एक भी गोल नहीं कर पायी, फिर पेनाल्टी शूटआउट में कोलंबिया ने नाइजीरिया को 6-5 से हराया. वहीं दूसरे सेमीफइनल में स्पेन और जर्मनी भिड़े थे , इसमें 1-0 से हराकर स्पेन फाइनल में पहुंच गया. तीसरे स्थान के लिए नाइजीरिया और जर्मनी के बीच हुए मैच में आखिरी समय तक स्कोर 3-3 के बराबरी पर रहने के बाद पेनल्टी के माध्यम से नाइजीरिया ने जर्मनी को 3-2 से हरा दिया.
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन 5 वजहों से हारी टीम इंडिया, कोहली से हुई ये बड़ी गलती
ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी टीम इंडिया
आपको बता दें कि 11 से 30 अक्टूबर के बीच खेले गए इस महामुकाबले में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. इसमें तीन टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई हुई थी जिसमें फिफा विश्व कप की पहली बार मेजबानी कर रहे भारत के साथ मोरक्को और तंजानिया शामिल है. सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया था जिसमें भारतीय टीम ग्रुप ए के अमेरिका, ब्राजील और मोरक्को से हार के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. हालांकि, यह टूर्नामेंट साल 2020 में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से टाल दिया गया. इस विश्व कप के सभी 32 मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम, पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (मार्गो, गोवा) और नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित हुए थे.