FIFA World Cup 2022: नेमार के कमाल से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ब्राजील, दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया

पांच बार की चैंपियन ब्राजील की टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में बना ली है. ब्राजील ने पहले ही हाफ में चार गोल दाग कर जीत पक्की कर ली थी. ब्राजील की जीत के हीरो नेमार रहे, जिन्होंने एक गोल और एक असिस्ट किया.

By Sanjeet Kumar | December 6, 2022 8:03 AM
an image

FIFA World Cup 2022 Brazil vs South Korea: ब्राजील की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. सोमवार की देर रात खेले गए छठे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ब्राजील ने लगातार आठवीं बार वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. अब क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना पिछले वर्ल्ड कप की उप विजेता क्रोएशिया से होगा. क्रोएशिया ने भी सोमवार को प्रीराउंड ऑफ-16 मैच में जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया.

ब्राजील ने पहले ही हाफ में चारों गोल किए थे. इसी के साथ ब्राजील की टीम वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहले हाफ में चार गोल करने वाली 2014 के बाद पहली टीम है. मैच में सबसे पहले 7वें मिनट में ही विनीशियस जूनियर ने ब्राजील के लिए पहला गोल दागा. इसके बाद 13वें मिनट में नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया और 29वें मिनट में रिचार्लिसन ने सेट पीस में एक बेहतरीन गोल किया. इसे ‘गोल ऑफ द टूर्नामेंट’ भी कहा जा रहा है. वहीं 36वें मिनट में लुकस पकेटा ने एक और गोल कर ब्राजील को 4-0 की बढ़त दिलायी. जबकि कोरिया के लिए एकमात्र गोल 76वें मिनट में पाइक सियुंग हो ने किया.

ब्राजील की जीत के हीरो नेमार रहे, जिन्होंने एक गोल और एक असिस्ट किया. नेमार चोट के चलते पिछले दो मुकाबलों से बाहर चल रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने जबरदस्त वापसी की. नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया. इसी के साथ यह नेमार का ब्राजील के लिए 76वां गोल रहा और वह अब अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ दो कदम दूर हैं. ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल (77) पेले ने किए थे.

नेमार वर्ल्ड कप के कम से कम तीन संस्करण में गोल करने वाले ब्राजील के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. नेमार ने 2014, 2018 और 2022 वर्ल्ड कप में गोल कर चुके हैं. नेमार से पहले महान फुटबॉलर पेले (1959, 1962, 1966, 1970) और रोनाल्डो नजारियो (1998, 2002, 2006) ने ऐसा किया है. पेले इस मामले में नेमार और रोनाल्डो से आगे हैं. नेमार ने रोनाल्डो की बराबरी की.

वहीं क्रोएशिया ने सोमवार को वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में जापान को 3-1 से शिकस्त दी. जापान के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में शानदार खेल दिखाते हुए उसने तीन गोल बचाये और अपनी टीम को अंतिम आठ में पहुंचाने में अहम योगदान दिया. नियमित समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा. इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में विफल रही. क्रोएशिया की ओर से निकोला व्लासिच, मार्सेलो ब्रोजोविच और मारियो पसालिच गोल करने में सफल रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version