FIFA World Cup: ब्राजील ने महान फुटबॉलर पेले को समर्पित की जीत, स्टेडियम में लगाया बड़ा सा पोस्टर

FIFA World Cup 2022 में ब्राजील ने सोमवार को दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर शान से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. चोट के बाद वापसी कर रहे नेमार ने शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा. ब्राजील ने इस जीत को महान फुटबॉलर पेले को समर्पित किया है, जो बीमार हैं.

By AmleshNandan Sinha | December 6, 2022 5:49 PM
an image

ब्राजील ने सोमवार को देर रात हुए मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. चोट के बाद वापसी करते हुए नेमार ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा. नेमार पूरे फॉर्म में दिखे. ब्राजील ने अपनी यह जीत महान फुटबॉलर पेले को समर्पित किया है. पेले स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती हैं. ब्राजील के खिलाड़ी पेले का एक बड़ा सा पोस्टर लेकर स्टेडियम में उतरे थे.

पेले सांस के संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जो कोविड-19 के कारण अधिक बढ़ गया है. उनकी हालत को लेकर ब्राजील और दुनिया भर के प्रशंसक चिंतित हैं. मैच के बाद नेमार इस महान फुटबॉल खिलाड़ी की तस्वीर वाला बैनर मैदान पर लाए जिस पर ‘पेले’ लिखा था. पूरी टीम ने इसके बाद मिडफील्ड के समीप इस बैनर के पीछे खड़े होकर तस्वीर खिंचायी. ब्राजील के प्रशंसक भी पेले के कई पोस्टर और बैनर के साथ स्टेडियम में मौजूद थे.

नेमार ने कहा कि पेले जिस चीज से गुजर रहे हैं उसे देखते हुए उनके बारे में बात करना आसान नहीं है. हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. उम्मीद करते हैं कि इस बैनर और जीत से हमने उन्हें थोड़ा अधिक बेहतर महसूस करवाया होगा. अपनी चोट के बारे में बात करते हुए नेमार ने कहा कि चोट के बाद मैदान पर वापसी करना काफी कठिन होता है. मैं मैच से पहले इतना परेशान था कि रात भर रोता रहा.

नेमार ने कहा कि मेरा परिवार जानता था कि मैं किस चीज से गुजर रहा था. लेकिन अंत में सबकुछ ठीक रहा. फिजियोथेरेपी कराना सफल रहा. मैच के बारे में बात करें तो नेमार ने ब्राजील को मिले पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. नेमार ने इस गोल के साथ पेले के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गये हैं.

नेमार के अब 76 गोल हो चुके हैं, जो पेले के गोल की संख्या से एक कम है. ब्राजील की ओर से अन्य गोल विनिसियस जूनियर (सातवें मिनट), रिचार्लिसन (29वें मिनट) और लुकास पेक्वेटा (36वें मिनट) ने दागे. ब्राजील की ओर से चारों गोल पहले हाफ में हुए. कोरिया की ओर से एकमात्र गोल पेक सेयुंग-हो ने 76वें मिनट में किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version