FIFA World Cup 2022 England vs Senegal: इंग्लैंड ने कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रविवार देर रात खेले गए चौथे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से करारी शिक्सत दी. इंग्लैंड के लिए मैच में कप्तान हैरी केन, उपकप्तान जॉर्डन हेंडरसन और युवा स्टार बुकायो साका ने एक-एक गोल दागे. इंग्लैंड की टीम अब वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन फ्रांस से भिड़ेगी.
इससे पहले फ्रांस ने तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. पिछली बार रूस में हुए विश्व कप में वह चौथे स्थान पर रहा था. इंग्लैंड इससे पहले 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006 और 2018 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था.
England move on to the last 8!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 4, 2022
इस मैच में इंग्लैंड ने शुरुआत से ही सेनेगल पर अपना दबदबा बनाए रखा था. इंग्लैंड के लिए अनुभवी जॉर्डन हेंडरसन ने पहला गोल किया. उन्होंने जूड बेलिंघम के पास पर 38वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया. उनके बाद हाफटाइम से ठीक पहले कप्तान हैरी केन ने स्कोर शीट पर अपना नाम दर्ज करवा लिया. केन ने फिल फोडेन के पास पर इंजरी टाइम (45+3वें मिनट) में गोल किया. उनका इस वर्ल्ड कप में यह पहला गोल है. हैरी केन का विश्व कप इतिहास में यह कुल सातवां गोल है.
हाफटाइम तक इंग्लिश टीम 2-0 से आगे थी. इंग्लैंड की टीम 2002 के बाद पहली बार विश्व कप के नॉकआउट मैच में हाफटाइम तक 2-0 से आगे है. तब उसने डेनमार्क के खिलाफ 2-0 की लीड ली थी. तब वह 3-0 से जीता था. सेनेगल के खिलाफ हाफटाइम के बाद भी इंग्लैंड ने अटैक जारी रखा और 57वें मिनट में बुकायो साका ने फिल फोडेन के पास पर इंग्लैंड के लिए तीसरा गोल किया. इस वर्ल्ड कप में साका का यह तीसरा गोल है. इस तरह इंग्लैंड टीम ने 3-0 से मैच जीत लिया.
वहीं गत चैंपियन फ्रांस ने किलियान एमबापे के दो गोल और ओलिवर गिरोड के एक गोल की मदद से रविवार को यहां फीफा वर्ल्ड कप के राउंड 16 मैच में पोलैंड को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. गिरोड ने 44वें और एमबापे ने 74वें और 90+1वें मिनट में गोल किये. पोलैंड के लिये सांत्वना गोल उसके करिश्माई स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (90+9वें मिनट) ने पेनल्टी पर किया.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे