‘मैजिकल’ मेसी व ‘अग्रेसिव’ एम्बापे में होगा मुकाबला
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में एक तरफ जहां लियोनेल मेसी होंगे, वहीं दूसरी तरफ उन्हें टक्कर देने के लिए काइलियन एमबापे होंगे. मेसी इससे पहले भी फाइनल में खेल चुके हैं, लेकिन उनकी टीम 2014 में जर्मनी से हार गयी थी. एम्बापे के रहते हुए फ्रांस ने 2018 में क्रोएशिया को हरा कर वर्ल्ड कप जीता था.
Also Read: FIFA World Cup 2022 Final: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खिताबी जंग, मेस्सी की नजर इन 6 रिकॉर्ड्स पर
मेसी के पास वर्ल्ड कप जीतने का अंतिम मौका
अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी फुटबॉल में लगभग हर उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. दो बार विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. सात बार बेलोन डि ओर खिताब जीता. एक बार कोपा अमेरिका व चार बार चैंपियंस लीग खिताब भी जीते, पर फीफा विश्व कप नहीं जीत सके हैं. इस बार उनके पास पेले व माराडोना के क्लब में शामिल होने का मौका है. रविवार के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना की टीम फ्रांस को हरा कर मेसी को विश्व कप का तोहफा देना चाहेगी.
कब और कहां देखें लाइव एक्शन?
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा. भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.