FIFA World Cup 2022 France vs Denmark: फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को फ्रांस ने डेनमार्क को 2-1 से शिक्सत दी. इसी जीत के साथ फ्रांस राउंड ऑफ-16 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. दोनों टीमों के बीच स्टेडियम 974 में कड़ी टक्कर देखने को मिला. फ्रांस की टीम ने 61वें मिनट में डेनमार्क के खिलाफ बढ़त हासिल की. फ्रांस के दिग्गज स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने मैच का पहला गोल दागा. किलियन एम्बापे ने थियो हर्नांडेज के पास पर बेहतरीन गोल किया. यह किलियन एम्बापे के 30वें इंटरनेशनल मैच में 30वां गोल था. बता दें कि फ्रांस ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था. जबकि डेनमार्क का मुकाबला ट्यूनिशिया के खिलाफ ड्रॉ रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें