FIFA World Cup 2022: मोरक्को को हराकर फ्रांस वर्ल्ड कप के फाइनल में, रविवार को अर्जेंटीना से होगा मुकाबला

FIFA World Cup 2022: फ्रांस और काइलियान एमबाप्पे एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गए जहां उनका सामना लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना से होगा. चैम्पियन फ्रांस ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीकी टीम मोरक्को को 2-0 से हराया.

By Sanjeet Kumar | December 15, 2022 7:41 AM
an image

FIFA World Cup 2022: गत चैंपियन फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. बुधवार की देर रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मोरक्को को 2-0 से हराकर फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. अब रविवार (18 दिसंबर)को कतर के लुसैल स्टेडियम में उसका मुकाबला अर्जेंटीना से होगा.

फ्रांस वर्ल्ड कप इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंचा है. वह 1998 और 2018 में चैंपियन बना था. वहीं, 2006 में उसे इटली के खिलाफ हार मिली थी. इस मैच में फ्रांस के लिए दो गोल थियो हर्नांडेज और रैंडल कोलो मुआनी ने किए. किलियन एम्बाप्पे, एंटोनी ग्रीजमैन, ओलिवर जिरूड और ओस्मान डेम्बेले जैसे स्टार खिलाड़ी इस मुकाबले में गोल नहीं कर सके.

फ्रांस ने मैच के 5वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी. थियो हर्नांडेज ने टीम के लिए पहला गोल किया. हर्नांडेज ने मोरक्को के गोलकीपर बुनौ को नजदीक से छकाते हुए गोल दाग दिया. 79वें मिनट में टीम की बढ़त दोगुनी हो गई. उसके लिए रैंडल कोलो मुआनी ने टीम के लिए दूसरा गोल किया. वह सब्सीट्यूट के तौर पर उतरे थे. उन्होंने उतरने के 44 सेकंड बाद ही गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया.

फ्रांस ने मोरक्को को हराकर अफ्रीकी और अरब देशों का सपना तोड़ दिया. मोरक्को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम थी. वह अब तीसरे स्थान के लिए शनिवार (17 दिसंबर) को होने वाले मुकाबले में क्रोएशिया के खिलाफ खेलेगी. उसके पास जीत के साथ टूर्नामेंट को समाप्त करने का मौका होगा.

वहीं रविवार (18 दिसंबर) को फ्रांस का सामना अर्जेंटीना से होगा और उसकी नजरें 1962 में ब्राजील के बाद खिताब बचाने वाली पहली टीम बनने पर लगी होंगी. एमबाप्पे के पास 35 वर्ष के मेस्सी की टीम के खिलाफ चमत्कारिक प्रदर्शन करके फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा. बता दें कि फुटबॉल विश्व कप में 2002 के बाद पहली बार कोई टीम लगातार दो फाइनल खेलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version