Lionel Messi Injury: क्या FIFA World Cup का फाइनल मुकाबला नहीं खेलेंगे लियोनल मेसी? चोटिल होने की खबर

FIFA World Cup Lionel Messi Injury: लियोनल मेसी का फ्रांस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेलने पर संशय बना हुआ है. मेसी ने शुक्रवार को अर्जेंटीना के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया, जिसके बाद उनके चोटिल होने की अटकलें लग रही हैं.

By Sanjeet Kumar | December 17, 2022 9:08 AM
an image

FIFA World Cup 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा. इस खिताबी जंग को देखने के लिए पूरी दुनिया इंतजार कर रही है. यह अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) के करियर का आखिरी मैच हो सकता है. वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला नहीं खेल भी सकते हैं.

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच रविवार (18 दिसंबर) को लुसैल स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं लियोनल मेसी के फ्रांस के खिलाफ खिताबी मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है. दरअसल, शुक्रवार को लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मेसी चोटिल हो गए हैं और वह फाइनल मैच में हिस्सा नहीं भी ले सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे. द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रोएशिया के खिलाफ मैच में मेसी मैदान से अजीबोगरीब ढंग से मैदान से गए थे. इस दौरान वह अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़ कर चल रहे थे. इसके बाद कई बार मेसी को अपने पैर के कुछ हिस्से को दबाते देखा गया. उस वक्त लियोनन मेसी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह शायद दर्द से परेशान हैं.

हालांकि, अर्जेंटीना टीम की ओर से लियोनल मेसी को लेकर कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है. इस बीच अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने कहा कि ‘मेसी चोटिल नहीं है, हमने नीदरलैंड के खिलाफ 120 मिनट खेला, यह उनके लिए एक मुश्किल मैच था, लेकिन आप देख सकते हैं कि वह हर खेल को खत्म करना चाहते हैं.’

आपको बता दें कि अर्जेटीना की टीम मेसी की अगुवाई में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, इससे पहले टीम 2014 के फाइनल में पहुंची थी. उस मैच में अर्जेंटीना को जर्मनी ने 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था. वहीं मेसी गोल्डन बूट के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन वह फ्रेंच स्टार किलियन एम्बाप्पे के साथ बराबरी पर हैं. दोनों ने अब तक 5 गोल किए हैं. फ्रांस के ओलिवियर गिरौद और अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज भी 4 गोल के साथ रेस में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version