मोरक्को फैन्स ने ब्रसेल्स में मचाई तबाही
फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मोरक्को को फ्रांस के सामने हार का सामना करना पड़ा और उनका फाइनल में खेलने और जीतने का सपना टूट गया. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में फ्रांस के हाथों मिली हार को फैन्स बर्दाश्त नहीं कर सके. इसके बाद मोरक्को फैन्स ब्रसेल्स के साउथ स्टेशन पर इकट्ठा हुए और जमकर उत्पात मचाया. मोरक्को फैन्स ने जमकर आगजनी भी की. इतना ही नहीं इसके बाद पुलिस के साथ भी उनकी झड़प हुई. उत्पात मचा रहे मोरक्को फैन्स ने पुलिस पर भी आतिशबाजी की. इसके बाद पुलिस को वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस ने कुछ मोरक्को फैन्स को गिरफ्तार भी किया है.
फ्रांस में भी मचाया उत्पात
फ्रांस के पेरिस में भी मोरक्को के फैन्स ने जमकर उत्पात मचाया. यहां फ्रांस की जीत के बाद फैन्स सड़कों पर जश्न मनाने उतरे थे. लेकिन कई जगहों पर मोरक्को फैन्स के साथ उनकी झड़पें हुईं. फ्रांस को मोरक्को का संरक्षक देश माना जाता है, ऐसे में यहां बड़ी संख्या में मोरक्को के प्रवासी रहते हैं. यहां कई जगहों पर फ्रांस और मोरक्को के फैन्स भिड़ गए. कई जगहों पर हिंसक भिड़ंत भी हुई. इसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन और टियर गैस का इस्तेमाल किया. इसके बाद पूरे फ्रांस में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
10 दिसंबर को पेरिस में भी हुई थी झड़प
फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड डर्मैनिन ने कहा, ‘फ्रांसीसी समर्थकों की तरह हमारे मोरक्को के दोस्तों का पार्टी आयोजित करने के लिए स्वागत है और हमारा काम उन्हें पार्टी करने से रोकना नहीं है. लेकिन यह सब अच्छी सुरक्षा स्थिति के दौरान किया जाना चाहिए.’ इससे पहले 10 दिसंबर को भी पेरिस में कई जगहों पर इस तरह की झड़प देखने को मिली थी. तब मोरक्को ने फीफा में पुर्तगाल को हराया था. इसके बाद पुलिस ने तमाम सुरक्षा इंतजाम किए थे.