Emiliano Martinez Mohun Bagan: कोलकाता. मेसी एक है और भविष्य में और कोई मेसी नहीं होगा. यह कहना है कि विश्व विजेता फुटबॉल टीम अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज का. उन्होंने कहा कि उनकी नजर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो सिर्फ एक फुटबॉलर हैं. उससे ज्यादा नहीं. लेकिन मेसी फुटबॉलर के साथ-साथ एक बेहतरीन व्यक्तित्व हैं. उन्होंने मेसी और रोनाल्डो के बीच मेसी को काफी आगे रखा. ऐमी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि विश्वकप क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड को हराने के बाद जब सारी टीम खुश हो रही थी, तो लियोनेल मेसी उनके पास दौड़े थे. वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद भी मेसी को अपनी टीम के सदस्यों से गले लग रोते हुए देखा गया था.
संबंधित खबर
और खबरें