FIFA World Cup : सऊदी अरब ने मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप कप 2022 में दो बार वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है. यह वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक है. इस अप्रत्याशित हार ने अर्जेंटीना को मुश्किल में डाल दिया है. लियोनेल मेसी की टीम का अगला मुकाबला अब 27 नवंबर को मैक्सिको के खिलाफ है.
मेसी भी टीम की हार को नहीं टाल पाये
लुसेल स्टेडियम में खेला गया यह मैच इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि विश्वकप के इतिहास में सऊदी अरब की टीम ने पहली बार अर्जेंटीना को हराया है. खास बात यह है कि अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी भी इस टीम का हिस्सा थे और उन्होंने ही टीम की ओर से एक गोल किया, जबकि सऊदी अरब ने दो गोल करके अर्जेंटीना को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया.
Also Read: Sports News Live: फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से रौंदा, नीदरलैंड ने सेनेगल को हराया
10वें मिनट में ही मेसी ने किया गोल
कप्तान लियोनेल मेसी ने 10 मिनट में ही अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी, लेकिन वे हार का टाल न सके. क्योंकि साहेल अलसेहरी और सालेम अलडावसारी ने दो गोल कर सऊदी अरब की टीम को जीत दिला दी. सालेह ने 48वें मिनट में और सालेम ने 53वें मिनट में गोल किया. इस हार से अर्जेंटीना का 36 मैचों में लगातार जीत का सिलसिला टूट गया. 1974 के बाद पहली बार अर्जेंटीना अपने पहले मुकाबले में हारा है.
अगले दोनों मुकाबले अर्जेंटीना के लिए महत्वपूर्ण
अर्जेंटीना को प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे. अर्जेंटीना और आगे दो मैच मैक्सिको और पोलैंड के खिलाफ खेलने हैं. पोलैंड वही टीम है जिसने अर्जेंटीना को 1974 में 3-2 से हराया था. सऊदी अरब की वर्ल्ड कप इतिहास में यह तीसरी जीत है. अर्जेंटीना की हार ने बड़ी टीमों को सकते में डाल दिया है. सोमवार को इंग्लैंड ने ईरान पर बड़ी जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने ईरान के खिलाफ छह गोल दागे और मैच 6-2 से जीता था.