Agra News: आगरा में दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया. ऐसे में एक पक्ष का आरोप है कि कुछ लोग हथियार और लाठी डण्डे लेकर प्रापर्टी डीलिंग के कार्यालय में आकर मारपीट करने लगे. मारपीट होते देख कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. थाना जगदीशपुरा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के संजय भारद्वाज पुत्र सुशील कुमार निवासी विशालकुंज दहतोरा का गोविन्द धाम चौराहे पर प्रापर्टी डीलर का कार्यालय है. थाना जगदीशपुरा में दर्ज मकदमे के अनुसार पीड़ित संजय ने बताया कि विगत 25 नवंबर को अपने गोविन्द धाम चौराहे पर स्थित कार्यालय पर बैठे हुए थे. इसी दौरान ऑफिस के बाहर मौजूद उनके भाई आलोक से तेजेन्द्र राजपूत की कहासुनी व धक्का मुक्की हो रही थी, जिसे सुनकर संजय बाहर आ गये और उन्होंने मामले को रफा दफा करा दिया. संजय के मुताबिक वह अपने भाई को लेकर ऑफिस के अन्दर आ गए. कुछ देर बाद उनके ऑफिस में करीब बारह लोग अवैध हथियार और लाठी डंडे लेकर आ गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट व तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान संजय और उसके भाई ने किसी तरह से टेबल के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई.
संबंधित खबर
और खबरें