Hockey World Cup 2023: हॉकी विश्व कप के लिए रेलवे की सौगात, भुवनेश्वर-राउरकेला चलेगी दो नयी विशेष ट्रेन

FIH Hockey Men's World Cup 2023: शुक्रवार (13 जनवरी) से ओडिशा में हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है. वर्ल्ड कप के सभी मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे. वहीं हॉकी प्रेमियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व तट रेलवे ने भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष रेल चलाने की घोषणा की है.

By Sanjeet Kumar | January 12, 2023 5:56 PM
an image

FIH Hockey Men’s World Cup 2023: ओडिशा में 13 जनवरी (शुक्रवार) से पुरुष हॉकी विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. वहीं भारत और स्पेन के बीच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले पहले मैच से एक दिन पहले पूर्व तट रेलवे ने ओडिशा की राजधानी और राउरकेला के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यहां कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में 13 से 29 जनवरी तक होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप के दौरान लोगों की अतिरिक्त आवाजाही को ध्यान में रखते हुए इस संदर्भ में फैसला किया गया.

भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष रेल 15 से 31 जनवरी तक

यात्रियों विशेषकर हॉकी प्रेमियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व तट रेलवे ने कहा कि भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष रेल 15 से 31 जनवरी तक भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को रात आठ बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी. राउरकेला की तरफ से यह ट्रेन 15 से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार रात 11 बजकर 25 मिनट पर रवना होगी. इस ट्रेन में एक एसी-टू टीयर, तीन एसी-थ्री टीयर, आठ स्लीपर, चार सेकेंड क्लास सिटिंग और दो गार्ड सह सामान डब्बे होंगे.

भारत को दूसरे खिताब का इंतजार

भारत लगातार दूसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. 2018 विश्व कप भुवनेश्वर में भी आयोजित किया गया था जहां बेल्जियम ने खिताब जीता था, नीदरलैंड उपविजेता रहा और ऑस्ट्रेलिया ने कांस्य हासिल किया. वहीं भारत अबतक सिर्फ एक बार 1975 में खिताब जीत सका है. भारत को अपनी मेजबानी में इस बार 48 साल बाद दूसरे खिताब का इंतजार रहेगा.

Also Read: FIH Hockey World Cup 2023: पहले दिन भारत समेत ये 8 टीमें होंगी एक्शन में, जानें मैच का समय और बाकी डिटेल्स
हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version