FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024: जर्मनी और जापान सेमीफाइनल में, अब टीम इंडिया की बारी
रांची में चल रहे महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में पूल एक की दो टीमें जर्मनी और जापान ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. अब भारतीय टीम की बारी है. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों में से तीन टीमें ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी.
By AmleshNandan Sinha | January 16, 2024 5:16 PM
रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में पूल ए की दो टीमों ने मंगलवार को महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. पूल ए से जर्मनी और जापान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में जर्मनी ने एकतरफा मुकाबले में चेक गणराज्य को 10-0 से हराया. जबकि दूसरे मैच में जापान ने चिली को 2-0 से हराकर अपनी जगह पक्की कर ली. अब पूल बी के दो मैचों के बाद दो और सेमीफाइनिस्ट का पता चलेगा. भारत को अपने मुकाबले में इटली को बड़े अंतर से हराना होगा. वहीं न्यूजीलैंड की मजबूत टीम अमेरिका का सामने करने के लिए तैयार है.
जर्मनी ने चेक रिपब्लिक को 10-0 से हराया
पहले मुकाबले की बात करें तो सोंजा जिमेरमान की हैट्रिक के दम पर जर्मनी ने चेक गणराज्य को बड़े अंतर से हराया. जमर्नी ने जहां 10 गोल दागे वहीं, चेक गणराज्य को अंत तक संघर्ष करते रहना पड़ा. जिमेरमान ने 42वें मिनट में फील्ड गोल करने के बाद 46वें और 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागे. जेट्टे फ्लेशट्ज (22वां और 44वां मिनट) और चार्लोट स्टापेनहोर्स्ट (19वां और 43वां मिनट) ने दो-दो गोल किए. इनके अलावा नाइक लोरेंज (39वां), पाओलिन हेंज (54वां) और सेलिन ओरूज (55वां) ने जर्मनी के लिए गोल दागे.
वैश्विक रैंकिंग में 25वें नंबर की टीम चेक रिपब्लिक दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी के आगे टिक ही नहीं पाई. चेक गणराज्य को मैच में एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला. वहीं, जर्मनी ने 13 पेनल्टी कॉर्नर बनाए. जर्मन गोलकीपर नताली कुबालस्की पूरे 60 मिनट तक आराम से मैदान पर टहलती रहीं, क्योंकि बाकी खिलाड़ियों ने गेंद को चेक के डी एरिया के आसपास ही रखा. इस जीत के बाद जर्मन टीम पूल ए में सात अंक लेकर शीर्ष पर है. सेमीफाइनल में उसका सामना पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा.
दूसरे मुकाबले में जापान ने पहले दो क्वार्टर में एक-एक गोल करके चिली पर अंत तक 2-0 की बढ़त बनाए रखी. मैच खत्म होने के बाद जापान की टीम भी शान से सेमीफाइनल में पहुंच गई. जापान की तरफ से पहला गोल काना उराता ने पहले मिनट में ही कर दिया. उन्होंने यह मैदानी गोल खेल के 23वें सेकंड में किया. इसके बाद मियु हासेगावा ने 23वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम की बढ़त को दोगुनी कर दी. गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान का सामना पूल बी से शीर्ष पर रहने वाली टीम से होगा.
अब निगाहें भारत और इटली के मुकाबले पर
भारतीय टीम अपने पूल का आखिरी मुकाबला मंगलवार को शाम साढ़े सात बजे से इटली के खिलाफ खेलेगी. इस मैच के परिणाम के आधार पर तय होगा कि पूल बी से कौन-कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड का सामना संयुक्त राज्य अमेरिका से होगा जो अपने दो मुकाबले पहले ही जीत चुकी है. न्यूजीलैंड को भारत से दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही मैच के परिणाम भारत और न्यूजीलैंड के लिए अहम होंगे.