हॉकी विश्व कप 2023: भारत ने 4-2 से वेल्स को हरा कर क्रॉस ओवर मैच के लिए किया क्वालीफाई

हॉकी विश्व कप 2023: भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन वेल्स ने दो मिनट में दो गोल दागकर चौंका दिया. आकाशदीप ने 45वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत को बचाया और फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2023 7:36 AM
an image

मेजबान भारत ने गुरुवार को यहां वेल्स को 4-2 से हराकर पूल डी में दूसरा स्थान हासिल कर ‘क्रॉस-ओवर’ मैच के लिए क्वालीफाई किया. एफआइएच हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को क्रॉस ओवर मैच में न्यूजीलैंड से मुकाबला करना होगा. भारत ने शमशेर सिंह (21वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (32वें मिनट) की बदौलत 2-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन वेल्स ने दो मिनट के अंदर दो गोल दागकर घरेलू टीम को चौंका दिया.

वेल्स ने दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर से किये. गैरेथ फर्लोंग (42वें मिनट) और जैकब ड्रेपर (44वें मिनट) ने गोल कर वेल्स को 2-2 की बराबरी पर पहुंचाया. आकाशदीप ने 45वें मिनट में शानदार मैदानी गोल कर भारत को बचाया और फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. भारत और इंग्लैंड दोनों के तीन-तीन मैचों में सात सात अंक रहे. लेकिन इंग्लैंड की टीम बेहतर गोल अंतर की बदौलत पूल डी में शीर्ष पर रही. इंग्लैंड ने पूल डी के मैच में स्पेन को 4-0 से हराया.

नीदरलैंड क्वार्टरफाइनल में मलेशिया ने न्यूजीलैंड को हराया

तीन बार के चैम्पियन नीदरलैंड ने पदार्पण कर रहे चिली पर गुरुवार को यहां 14-0 की रिकॉर्ड जीत से हॉकी विश्व कप में सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि मलेशिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर उलटफेर करते हुए पूल सी में दूसरा स्थान हासिल किया. नीदरलैंड पूल सी में तीन मैचों में तीन जीत से नौ अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि मलेशिया ने दो जीत से छह अंक जुटाकर दूसरा स्थान हासिल किया. दिन के दूसरे मैच में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड ने 23वीं रैंकिंग के खिलाफ इच्छानुसार गोल कर विश्व कप मैच में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की.

हॉकी विश्व कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इससे पहले दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया के नाम था जिसने नयी दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका को 12-0 से मात दी थी. तीन बार विश्व कप जीत चुकी और पिछले दो चरण में उप विजेता रही नीदरलैंड ने 18 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये और छह को गोल में तब्दील किया. चिली ने महज दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये. नीदरलैंड के लिये जिप जानसेन (छठे, 29वें, 34वें, 44वें मिनट) और कप्तान थियरी ब्रिंकमैन (25वें, 33वें, 58वें मिनट) ने हैट्रिक लगायी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version