विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल दागने में दूसरे नंबर पर राजिंदर सिंह
दुनिया में एक हॉकी विश्व कप में सबसे ज्यादा 15 गोल दागने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के पॉल लिटजंस ने चौथे संस्करण में1978 में ब्यूनर्स आयर्स में बनाया. भारत के राजिंदर सिंह (सीनियर) (बॉम्बे, 1982) और ऑस्ट्रेलिया के जे स्टैसी (उत्रेक्त , 1998) समान रूप से 12-12 गोल दाग एक विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल दागने में दूसरे नंबर पर हैं. शुक्रवार (13 जनवरी) से ओड़िशा में शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप पर ओलिंपियन राजिंदर सिंह (सीनियर) ने विस्तृत बातचीत की.
भारतीय टीम को गलत पास देने से बचना होगा: राजिंदर सिंह
भारतीय टीम की जीत की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि ‘हमारी टीम को गलत पास देने से बचने के साथ अपने स्ट्रक्चर को बरकरार रखना होगा. हमारी टीम पिछले कई सालों से एफआइएच रैंकिंग में दुनिया की शीर्ष पांच टीमों में है. हमें केवल अपने मैचों पर ही नहीं, बल्कि पूल के मैचों पर करीबी निगाह रखनी होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को पूल डी में रखा गया है. इस पूल में स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स की टीमें हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम पूल में टॉप करते हुए सीधे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेगी.’
Also Read: Hockey World Cup 2023: भारतीय टीम बन सकती है हॉकी वर्ल्ड चैंपियन, पाकिस्तान के दिग्गज ने बताया प्रबल दावेदार
विश्व कप के लिए भारतीय हॉकी टीम
पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.