Filmfare OTT Award 2023: आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
आलिया भट्ट को उनकी फिल्म 'डार्लिंग्स' के लिए वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला) में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. जबकि राजकुमार राव ने 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' के लिए क्रिटिक्स कैटेगरी में बेस्ट एक्टर (पुरुष) का अवॉर्ड जीता.
By Divya Keshri | November 27, 2023 12:05 PM
Filmfare OTT Award 2023: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 का चौथा एडिशन होस्ट किया गया. यह पुरस्कार ओटीटी सीरीज और वेब ओरोजिनल फिल्मों के बेहतरीन कलाकारों, निर्देशकों, कहानीकारों, म्यूजिशियन और तकनीशियनों को उनके शानदार काम के लिए सम्मानित करते हैं. इसमें आलिया भट्ट को उनकी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के लिए वेब ओरिजिनल फिल्म (महिला) में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. जबकि राजकुमार राव ने ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के लिए क्रिटिक्स कैटेगरी में बेस्ट एक्टर (पुरुष) का अवॉर्ड जीता. करिश्मा तन्ना और सोनाक्षी सिन्हा को स्कूप और दहाड़ के लिए क्रिटिक्स की कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज (महिला) का अवॉर्ड मिला. चलिए आपको बताते है विनर्स की पूरी लिस्ट.
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 विनर्स लिस्ट (Filmfare OTT Award 2023 winners list)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल), क्रिटिक्स: ड्रामा विजय वर्मा (दहाड़)
बेस्ट एक्टर सीरीज (फीमेल): ड्रामा, राजश्री देशपांडे (ट्रायल बाय फायर)
डार्लिंग्स को प्रभात खबर ने तीन स्टार दिए थे. फ़िल्म की कहानी बदरू (आलिया भट्ट) और हमजा (विजय वर्मा) की है. दोनों ने प्रेम विवाह किया है, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही हमजा बदरू को छोटी-छोटी बात पर पीटने लगता है, और उसका दोष वह शराब को देने लगता है.बदरू को भी लगता है कि शादी में ऐसे छोटे- मोटे झगड़े होते ही हैं. एक दिन हमजा सुधर जाएगा लेकिन हालात दिन ब दिन बद से बदतर हो जाता है, जब इस घरेलू हिंसा का शिकार बदरू की अजन्मी बच्ची बन जाती है. बदरू पूरी तरह से बदल जाती है. वह क्या फैसला करती है. यही आगे की कहानी है. फ़िल्म का ट्रीटमेंट खास है.