Tablighi Jamaat पर अनुभव सिन्‍हा ने किया ऐसा ट्वीट, यूजर्स बोले- दुश्‍मन न करे…

Anubhav Sinha Tweet : फिल्‍ममेकर अनुभव सिन्‍हा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. अक्‍सर वह अपने ट्विट्स की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. एक बार फिर उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Budhmani Minj | April 4, 2020 5:02 PM
an image

फिल्‍ममेकर अनुभव सिन्‍हा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. अक्‍सर वह अपने ट्विट्स की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. एक बार फिर उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब ‘थप्‍पड़’ डायरेक्‍टर ने अपने ट्वीट के जरिये तब्‍लिगी जमात पर निशाना साधा है.

उन्‍होंने ट्वीट किया,’ इस तबलीग़ ने हिंदुस्तान के मुसलमानों का जितना नुक़सान किया है वो नाक़ाबिले बयान है. जहालत की इंतिहा. अब भी सामने आके अस्पतालों से और प्रशासन से मिलके सहयोग करें सभी.’ सोशल मीडिया पर फैंस अनुभव सिन्‍हा के इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ नर्सों से तो बदतमीजी कर रहे है वो बताने आयेंगे. ये मुल्क वाले नहीं हैं सिन्हा सर.’ एक और यूजर ने लिखा,’ इन्होंने बहुत बदनामी करा दी.’ एक यूजर ने लिखा,’ जमात सदस्य ने निराशाजनक काम किया… इतना अनुशासित लेकिन बहुत लापरवाह…’ एक और यूजर ने लिखा,’ दुश्मन न करे दोस्त ने जाने या अनजाने जो काम किया है, लम्हों ने खता की है. सदियों तक सजा होगी.’

गौरतलब है कि‍ दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज स्थित तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए 647 लोगों में अब तक कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को इससे जुड़े 247 नये मामले सामने आये हैं. गुरुवार तक इनकी संख्या 400 थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, ‘जमात के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद यहां से लोग देश के 17 राज्यों में गए और वहां इनके संक्रमित होने का पता चला है. कई अन्य लोगों की भी तालाश जारी है.’

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मरीजों और उनके परिजनों से यह आग्रह किया कि वे संकट की इस घड़ी में डॉक्टर और नर्स के लिए काम करना और मुश्किल ना बनायें. वे अपना कर्तव्य निभा रहे हैं जो बहुत जरूरी है. उनके कहा कि मेडिकल स्टॉफ के साथ बदसलूकी चिंता का कारण है.

वहीं, निजामुद्दीन मरकज के मौलाना और तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद मामला सामने आने के बाद से ही फरार बताये जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार उनकी तालाशी के लिए छापेमारी कर रही है.

निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात मामले में जिस तरह से कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उससे सरकार को डर है कि कहीं यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज में न बदल जाये. सरकारी अधिकारियों की मानें तो जमात के लोग जिस तरह से अलग-अलग फैले हैं वो वायरस फैलाने का सबसे बड़ा डर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version