वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के लिए टिकट्स के दाम गिरे
भारत टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब रविवार 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारतीय टीम के फाइनल में न खेलने के कारण इस मुकाबले के लिए टिकट के दाम में काफी गिरावट देखने को मिला है. पहले फाइनल मैच के लिए वयस्कों के लिए टिकट की न्यूनतम कीमत 299 डॉलर (लगभग 24 हजार चार सौ रुपये) थी, जो अब घटकर 225 डॉलर (लगभग 18 हजार रुपये) तक हो गई है. वहीं बच्चों के लिए टिकट की कीमत 60 डॉलर पर आ गई है.
Also Read: T20 World Cup में हार के बाद कुछ खिलाड़ी लेंगे संन्यास, महान सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी
भारत की हार से ICC को घाटा
अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती तो रविवार को मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलता. ऐसे में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा होता, लेकिन अब इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले के लिए उम्मीद थोड़ी कम लग रही है. अब आईसीसी को भी भारत के फाइनल मैच न खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यदि भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होता तो विज्ञापन कंपनियां, आईसीसी के पार्टनर्स, ब्रॉडकास्टर्स की बंपर कमाई होती. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था और भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीतकर 15 साल का सूखा खत्म करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और टीम सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई.