बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते एक अमीन को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.मगर, अब इस मामले में संग्रह अमीन के भाई सर्वेश ने भाई को ट्रैप करने वाली एंटी करप्शन की टीम के दो सदस्य, साथी अमीन मनोज कुमार, और अन्य दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले, मारपीट, और धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है.इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.इससे पहले आरोपी मनोज ने सर्वेश और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.आईजी के निर्देश पर बुधवार को कोतवाली में सदर तहसील के संग्रह अमीन सर्वेश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.सर्वेश कुमार ने पुलिस को बताया कि मैं,अमीन सूर्यप्रकाश के साथ 4 अक्टूबर को स्टेशन रोड स्थित श्री कृष्णा भोजनालय में खाना खाने गए थे. यहां अमीन मनोज कुमार यादव एंटी करप्शन टीम के दो सदस्य समेत दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ बैठेकर खाना खा रहे थे.आरोपी उन्हें देखते ही हंसकर बोले आप भी आइए, हमारे जश्न में शामिल हो जाओ.यह देख सर्वेश ने विरोध किया, तो मनोज यादव ने जान से मारने की धमकी दी.बोले,अभी तेरे भाई को जेल भिजवाया है,जल्द तुम भी जेल जाओगे.हमले का आरोप लगाया.इसके साथ ही वीडियो बनाने पर भागने का आरोप लगाया.
संबंधित खबर
और खबरें