UP Assembly Election 2022: मेरठ के सपा विधायक और शहर सीट से पार्टी के प्रत्याशी रफीक अंसारी के वायरल वीडियो को लेकर सियासत गरमा गई है. अब, वायरल वीडियो पर मेरठ के सपा विधायक रफीक अंसारी पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर में रफीक अंसारी पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस जांच भी करने लगी है
मेरठ के सपा विधायक और शहर सीट से पार्टी प्रत्याशी रफीक अंसारी का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में रफीक अंसारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे. वीडियो में रफीक अंसारी कहते सुने गए थे कि- ‘इस सरकार ने पिछले पांच सालों में पूरी हिंदूगर्दी मचा रखी है. मेरठ का मुसलमान कभी डरा नहीं है. पांच सालों से मुसलमानों को सरकार ने दबाने का काम किया. अब, मुसलमान नहीं दबेगा.’
पांच साल से हिंदूगर्दी मची है. हर थाने में हिंदूगर्दी मचाई जा रही है. इस सरकार ने मुसलमानों को दबाने का काम किया है. लेकिन, मेरठ का मुसलमान किसी से भी नहीं डरा है.
वायरल वीडियो में रफीक अंसारी