अलीगढ़ में बन्ना देवी थाना क्षेत्र के होली वाले चौराहे पर स्थित ला इंपीरिया होटल में मिल्क बार की एक और यूनिट का उद्घाटन कार्यक्रम था. देर रात में उद्घाटन से पहले ही आग लग गई और एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई. सूचना पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. बताया जा रहा है कि होटल की ऊपरी इमारत पर आग लगी है. यह आग काउंटर से शुरू हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ने लगी. हालांकि नीचे कर्मचारियों को काफी धुआं उठने के बाद ऊपर आग लगने के बारे में जानकारी हुई. वहीं, जब ऊपर एक कर्मचारी पहुंचा तो उसने आग के बारे में लोगों को सूचना दी. इससे पहले होटल की ऊपरी इमारत धुएं से भर गई थी, जिसमें एक कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं, मौके पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
संबंधित खबर
और खबरें