पश्चिम बंगाल: हावड़ा के डोमजूर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के हावड़ा के डोमजूर थाना क्षेत्र के सरस्वती कॉम्प्लेक्स की केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 4:41 PM
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के हावड़ा के डोमजूर थाना क्षेत्र के सरस्वती कॉम्प्लेक्स की केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. घटनास्थल पर दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.
केमिकल फैक्ट्री में आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी
पश्चिम बंगाल में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गयी है. ये मामला हावड़ा के डोमजूर थाना क्षेत्र का है. इस इलाके के सरस्वती कॉम्प्लेक्स की केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी. तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां पहुंचीं. 4 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जतायी जा रही है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: हावड़ा के डोमजूर थाना अंतर्गत सरस्वती कॉन्प्लेक्स के केमिकल कारखाने में आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। प्राथमिक अनुमान में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की संभावना है। pic.twitter.com/4qV5AiML1A