20 किमी दूर से ही दिखाई देते हैं जंगल में धधकते हुए आग
बड़कागांव प्रखंड के चानो रिकवा, गरसुला, लुरंगा, जरजरा, पसरियां, भुरकुंडवा, डुमारो, महुदी पहाड़, बथनियां, सुवर ठेलवा, अम्बापानी, गोंदलपुरा, जोराकाठ, जुगरा, आंख लगी हुई है. आग की लपटें इतनी तेज है कि 20 किलोमीटर दूर से ही जंगल में धधकते हुए आग दिखाई देते हैं. हर रोज धू-धू कर जंगल की कीमती पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो रहे हैं. वहीं, पर्यावरण के लिए भी खतरा साबित हो रहा है.
जंगल की आग बुझा रहा है गुरु शिष्य
बड़कागांव वन क्षेत्र के महोदी पहाड़, बथानिया एवं बुढ़वा महादेव पहाड़ में आग लगने की सूचना वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बालेश्वर महतो, शिक्षक कुलेश्वर महतो के द्वारा वन विभाग को दी गई है. परंतु इस पर कोई सक्रिय योगदान नहीं दिया. तब शिक्षक कुलेश्वर महतो एवं उसका विद्यार्थी अपने निजी खर्च से महोदी पहाड़ में लगी आग को बुझा रहें है. शिक्षक कुलेश्वर महतो ने बताया कि वन विभाग की ओर से केवल एक मशीन दिया गया है. लेकिन पेट्रोल नहीं मिला है.
Also Read: MCL खदान में भीषण दुर्घटना, दो की मौत, चार घायल, उत्तेजित मजदूरों ने काम किया बंद
क्या कहना है प्रभारी रेंजर का
प्रभारी रेंजर कमलेश सिंह का कहना है कि जिन स्थानों में ग्रामीणों का सहयोग मिलता है. वहां आग बुझाने का प्रयास किया जाता है. आग बुझाने के लिए पेट्रोल खर्च वन विभाग देगी.