Agra News: आगरा-दिल्ली हाईवे पर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में लगी आग, हाइवे पर लगा लंबा जाम
आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क्स चौराहे के पास बुधवार सुबह करीब 11 बजे नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रक में आग लग गई. कुछ देर में यह आग इतनी भयानक हो गई कि गाड़ी के केबिन को अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ी में बैठा नगर निगम का चालक किसी तरह से गाड़ी से कूद गया जिससे जनहानि होने से बच गई.
By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 12:09 AM
Agra News: ताजनगरी के वॉटर वर्क्स चौराहे के पास स्थित हाईवे पर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में अचानक से आग लग गई. जिसके बाद चालक ने किसी तरह से गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया.
कुछ देर में ही उठने लगीं लपटें
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क्स चौराहे के पास बुधवार सुबह करीब 11 बजे नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रक में आग लग गई. कुछ देर में यह आग इतनी भयानक हो गई कि गाड़ी के केबिन को अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ी में बैठा नगर निगम का चालक किसी तरह से गाड़ी से कूद गया जिससे जनहानि होने से बच गई.
ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी. उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी करीब आधा घंटे बाद ही मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने में जुट गई. ट्रक में आग लगने की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने किसी तरह से आग बुझने के बाद ट्रक को किनारे से किया और यातायात को सुचारु किया. बताया जा रहा है कि ट्रक में कूड़ा भरा हुआ था और ट्रक कुबेरपुर में स्थित नगर निगम की लैंडफिल साइट पर जा रहा था. जहां पर पूरे शहर का कूड़ा डाला जाता है. आग लगने के कारणों की अभी जानकारी नहीं हो सकी है.