कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में सत्र 2023-24 की प्रथम मिड सेमेस्टर (विषम) की परीक्षाएं मंगलवार से प्रारंभ हो गयी है. पहले दिन विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों में नौ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए. कैम्पस परीक्षा प्रभारी डॉ बी पी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा नए सत्र के लिए निर्धारित एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार प्रथम मिड सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. प्रवेश के समय ही विश्वविद्यालय ने अपना अकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया था.जिसके अनुसार 22 से 24 अगस्त में पहले मिड सेमेस्टर एग्जाम कराए जाने निश्चित किए गए थे इसी के तहत मंगलवार से परीक्षाओं की शुरुआत हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें