कीचड़ और फिसलन से सड़क पर चलना हुआ मुश्किल
इस सड़क पर जहां-तहां जलजमाव हो गया है, जिससे कीचड़ और फिसलन हो गयी है. नतीजतन, प्रखंड कार्यालय जानेवाले लोगों और स्कूल आने-जानेवाले बच्चों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हो रही है. पाइप बिछाने का काम एलएंडटी कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसी सड़क से रोजाना कई हाइवा व बड़े वाहनों का आवागमन होता है. इससे सड़क की हालत और खस्ताहाल हो गयी है.
Also Read: झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा व बरसोल में मानसून की पहली बारिश ने टमाटर के बढ़ाए तेवर, कीमत 100 के पास
मंगल बाजार में लोगों को हुई परेशानी
टाटीझरिया एनएच-522 से सटे टाटीझरिया ब्लाॅक रोड में प्रत्येक मंगलवार को मंगल बाजार लगता है. इसमें जिले के विभिन्न जगहों से लोग यहां खरीद-बिक्री के लिए पहुंचते हैं. मंगल बाजार में आये लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा. बाजार में सब्जी खरीदने आये कई लोग कीचड़ में फिसल कर गिर गये. उनके कपड़े तो खराब हुए ही, गंभीर चोट भी लगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि रोजाना बीडीओ व अन्य पदाधिकारी इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं. मंगलवार को टाटीझरिया थाना में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पदाधिकारी भी ब्लाॅक से इसी कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरे थे. लोगों का आरोप है कि कीचड़ भरे रास्ते को देखकर भी अफसर इसे बनवाने की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.