कुसुंडा क्षेत्र की एनजीके कोलियरी में संचालित यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग परियोजना से निकले गर्म ओबी की चपेट में आकर पांच लोग झुलस गये. इनमें दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. बताया जाता है कि परियोजना में कोयला चुनने के दौरान बुधवार की सुबह करीब सात बजे यह हादसा हुआ. गाेधर काली बस्ती की उषा देवी व लक्ष्मी देवी ने बताया कि दर्जनों महिलाएं 14 नंबर कोल डंप के समीप ओबी के साथ आने वाला कोयला चुनने गयी थीं. आउटसोर्सिंग कंपनी की गाड़ी गर्म ओबी गिरा रही थी. इसी दौरान सीआइएसएफ के पेट्रोलिंग वाहन ने उन्हें खदेड़ा. ओबी का डस्ट चारों तरफ फैलने से अंधेरा-सा हो गया था. भागने के क्रम में गर्म ओबी की चपेट में आने से रीना देवी (28 वर्ष, नयी दिल्ली धनसार), रानी कुमारी (18 वर्ष, काली बस्ती), खुशी कुमारी (12 वर्ष, काली बस्ती), ज्योति कुमारी (8 वर्ष, काली बस्ती) और बंटी कुमार (10 वर्ष, काली बस्ती) झुलसकर बेहोश हो गये. ओबी का अंधेरा छंटने पर बस्ती के लोग महिलाओं व बच्चों को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये. यहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें