Flashback : जॉन अब्राहम की वजह से जब सलमान के सामने रो पड़ी थी कैटरीना कैफ, जानें पूरा किस्सा

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan)ने एक बार खुलासा किया था कि कैसे जॉन अब्राहम (John Abraham)ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)को फिल्म से निकाल दिया था. लेकिन कुछ सालों बाद वो स्थिति में आ गई थी कि वह जॉन को फिल्म से निकाल सकें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2021 10:32 PM
feature

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan)ने एक बार खुलासा किया था कि कैसे जॉन अब्राहम (John Abraham) ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को फिल्म से निकाल दिया था. लेकिन कुछ सालों बाद वो स्थिति में आ गई थी कि वह जॉन को फिल्म से निकाल सकें. दरअसल जॉन अब्राहम ने कैटरीना कैफ को फिल्म ‘साया’ से हटा दिया था और उनकी जगह एक्ट्रेस तारा शर्मा को लिया था. इसके बाद जॉन और कैटरीना ने साल 2009 में आई फिल्म न्यूयॉर्क में साथ काम किया था.

इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में सलमान खान कहा था, “काफी समय पहले जॉन अब्राहम ने कैटरीना को एक फिल्म से हटा दिया था. अब कैटरीना की बारी थी (हंसते हुए)।. मुझे कैटरीना का वह दृश्य याद है जो वह कर रही थी, जिस फिल्म के लिए, बाद में उनकी जगह तारा शर्मा ने ले ली और कैटरीना यह कहते हुए रो रही थी ‘मेरा पूरा करियर बर्बाद हो गया’. तीन दिन तक वो झेलना पड़ा. मुझे लगा, ‘वह उनमें से एक होंगी जो इस देश में हमारे पास सबसे बड़े सितारे हैं, वो क्यों रो रही है. मैंने उससे कहा, ‘आपको कुछ साल बाद इस पर हंसी आयेगी.”

सलमान ने आगे कहा, “फिर यह फिल्म आई, उसने कहा ‘जॉन फिल्म में है’. मैंने कहा, ‘तो? फिल्म में कोई भी हो सकता है. आप स्क्रिप्ट और निर्देशक के लिए काम कर रहे हैं, कोई भी कोस्टार हो. उसने कहा , ‘नहीं, उसने मुझे उस फिल्म से निकाल दिया था’. मैंने कहा, ‘चलो यार उदार बनो. आज इस सिचुएशन में हो कि आप ये कर सकती हो… वो उन्हें रिप्लेस कर सकती हैं, लेकिन यह करना सही नहीं है. वह समझ गई और जॉन के साथ काम किया. फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई. मेरे और कैटरीना दोनों के बड़प्पन की वजह से जॉन अब्राहम को बड़ी हिट मिली है.”

Also Read: मौनी रॉय ने बैकलेस ड्रेस में शेयर की ग्लैमरस तसवीर, नागिन एक्ट्रेस की इन अदाओं पर आया फैंस का दिल

बता दें कि, सलमान और कैटरीना ने फिल्म मैंने प्यार क्यों किया, पार्टनर, युवराज, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है.

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी पिछली फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई थी. जिसमें उनके अलावा दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. दूसरी ओर कैटरीना सूर्यवंशी में एक्टर अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस करती नजर आएंगी. एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फोन भूत भी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version