पर्व त्योहार को देखकर फूड सेफ्टी विभाग रेस, सरायकेला- खरसावां के 14 होटल और दुकानों को जारी किया नोटिस
पर्व त्योहार को देखते हुए होटल और दुकानों में खाद्य सामग्री निम्न क्वालिटी का न मिले, इसको लेकर फूड सेफ्टी विभाग रेस हो गया है. सरायकेला-खरसावां जिला के 14 होटल और दुकानों को नोटिस जारी कर क्वालिटी सुधारने का निर्देश दिया है. वहीं, क्वालिटी नहीं सुधारने पर सील करने की बात भी कही.
By Samir Ranjan | September 23, 2022 8:09 PM
Jharkhand News: पर्व त्योहार को लेकर होटल समेत अन्य दुकानों में निम्न क्वालिटी के सामान न मिले, इसको लेकर फूड सेफ्टी विभाग रेस हो गया है. खाद्य सुरक्षा के तहत लो क्वालिटी का खाद्य सामग्री बेचे जाने पर सरायकेला खरसावां जिला के 14 दुकानों को फूड सेफ्टी द्वारा नोटिस जारी किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार के निर्देश पर फूड सेफ्टी विभाग द्वारा होटल और दुकानों को सुधार करने के लिए नोटिस जारी किया गया है, ताकि पूजा के समय लोगों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ मिल सके.
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर दें ध्यान
खाद्य निरीक्षक घनपत महतो ने बताया कि जारी नोटिस के तहत दुकानों और होटल संचालकों द्वारा सामानों की गुणवत्ता में सुधार नहीं करने पर दुकान और होटलों को सील किया जाएगा. साथ ही जुर्माने भी लगाये जाएंगे. इस कारण खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें.
एक सप्ताह पूर्व चलाया गया था छापामारी अभियान, मिली थी गड़बड़ी
जिला के होटलों एवं दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान गड़बड़ी भी पायी गयी थी. छापामारी अभियान में टीम द्वारा आदित्यपुर, गम्हारिया, सरायकेला एवं कांड्रा के 55 खाद्य संस्थानों एवं होटलों में खाद्य सुरक्षा उडन दस्ता दल द्वारा जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह के नेतृत्व में मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री के साथ मौके पर ही खाद्य पदार्थों की जांच की गयी थी. जिसमें अधिकांश होटलों में तय मानक के अनुसार खाद्य सामग्रियों नहीं पायी गयी थी, जिसपर उन्हें चेतावनी दिया गया था.