Also Read: जनता दल से लेकर टीएमसी तक, जानें कितनी राजनीतिक पार्टियां बदल चुके हैं यशवंत सिन्हा
कंधार विमान कांड और ममता बनर्जी का ऑफर
टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने खुलासा किया कि ‘इंडियन एयरलाइंस के नेपाल से दिल्ली आने वाली फ्लाइट का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद आतंकी जहाज को अफगानिस्तान के कंधार लेकर गए थे. कैबिनेट के सामने कंधार विमान अपहरण कांड की चर्चा हो रही थी. उस दौरान ममता बनर्जी जी ने खुद को होस्टेज बनाकर भेजने का ऑफर दिया था. ममता बनर्जी ने कहा था कि विमान में मौजूद लोगों की जगह उन्हें सौंप दिया जाए. देश के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी, उसे देने के लिए वो (ममता बनर्जी) पूरी तरह से तैयार हैं.’
Also Read: Netflix series controversy : Kiss पर ट्वीट कर फंसे यशवंत सिन्हा, सोशल मीडिया में हो रहे ट्रोल, जानें क्या है मामला
मोदी-शाह के एजेंडे को हराएगी बंगाल की जनता
पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी जोरदार हमला किया. यशवंत सिन्हा ने कहा कि ‘देश (बंगाल भी) दोनों (मोदी-शाह) के एजेंडे से ऊब चुका है. दोनों दिल्ली से बैठकर जो एजेंडा चला रहे हैं. उसे बंगाल की जनता हराने के लिए तैयार है. जो बंगाल आज सोचता है, उसे देश आने वाले कल में सोचता है. बंगाल से बदलाव की कहानी शुरू हो चुकी है. बंगाल में हारने के बाद बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जनता बीजेपी को करारा जवाब देने के लिए तैयार है.’ टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने बंगाल चुनाव में भी ममता बनर्जी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी कर डाली.
Posted: Abhishek.