बेसिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में पूर्व CM कल्याण सिंह को मिल सकती है जगह, शिक्षा मंत्री बोलें- किया जा रहा विचार

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को बेसिक शिक्षा के किताबों के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार चल रहा है. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाबू कल्याण सिंह को बच्चा-बच्चा जानता है. राम मंदिर निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2023 10:49 AM
an image

Aligarh: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को बेसिक शिक्षा की किताबों में जगह मिल सकती है. बेसिक शिक्षा के किताबों के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार चल रहा है. हालांकि बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाबू कल्याण सिंह को बच्चा-बच्चा जानता है. राम मंदिर निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

आने वाले समय में यूपी के सरकारी स्कूलों में छात्र पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल बाबू कल्याण सिंह को किताबों में पढ़ सकेंगे. हालांकि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह को बेसिक के पाठ्यक्रम में शामिल करने का अंतिम निर्णय शासन का होगा.

21 अगस्त को हिन्दू गौरव दिवस

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान बेसिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाबूजी का सपना था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन के तैयार हो.

वही, बाबू जी का सपना साकार हो रहा है. उनके रहते हुए ही अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई और अगले साल राम मंदिर में जाकर दर्शन कर सकेंगे. इसीलिए 21 अगस्त को उनके पुण्यतिथि के दिन हिंदू गौरव दिवस के रूप में मना रहे हैं.

पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं

बेसिक शिक्षा मंत्री ने बाबू कल्याण सिंह को बेसिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने के सवाल पर कहा कि यह सरकार का निर्णय होगा. बाबू जी को कौन नहीं जानता. उत्तर प्रदेश का बच्चा-बच्चा उन्हें जानता है. हर एक परिवार बाबूजी को जानता है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर एक परिवार में कोई एक सदस्य अवश्य ऐसा होगा जो बाबूजी के साथ राजनीतिक जीवन में जुड़ा रहा होगा. वही बेसिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का निर्णय मेरा अकेले खुद का नहीं होगा. वह पूरी सरकार का होगा और इस पर हम सब विचार कर रहे हैं. आगे जैसा भी होगा वह अवगत कराया जाएगा .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version