फतेहाबाद पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा
मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस दौरान मौके पर पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा और भाजपा के विधायक छोटे लाल वर्मा सहित तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे.
पूर्व विधायक जीतेंद्र वर्मा और वर्तमान विधायक का वीडियो वायरल
जनसभा के दौरान फतेहाबाद विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक जीतेंद्र वर्मा सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सभी का नाम लिया और वर्तमान विधायक छोटे लाल शर्मा का नाम लेने से पहले उन्होंने पूर्व विधायक बोल दिया. बस इसी बात पर बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा कुर्सी से खड़े हो गए और जितेन वर्मा को खरी-खोटी सुनाने लगे. हालांकि इस दौरान कई लोगों ने उन्हें समझाने का भी प्रयास किया. लेकिन वर्तमान विधायक ने तब तक पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा को तमाम बातें सुना डाली.
Also Read: आगरा: सिरफिरे युवक ने दीवारों पर चस्पा कर दी महिला दोस्त की अंतरंग तस्वीरें, पुलिस जांच में जुटी
वहीं मंच पर विधायक छोटे लाल वर्मा के आग बबूला होने पर पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि वह पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह का नाम लेना चाह रहे थे, लेकिन मुंह से आपका नाम निकल गया. पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा और वर्तमान विधायक छोटे लाल वर्मा के बीच हुई इस कहासुनी का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.