लातेहार : सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार, दोस्त का कपड़ा लौटाने गढ़वा गयी थी दोनों नाबालिग

दो नाबालिग लड़कियों के साथ कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना से संबंधित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन आरोपियों को गढ़वा से गिरफ्तार किया है. इस मामले की जानकारी एसडीपीओ दिलू लोहरा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2023 6:36 PM
an image

लातेहार : दो नाबालिग लड़कियों के साथ कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना से संबंधित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन आरोपियों को गढ़वा से गिरफ्तार किया है. इस मामले की जानकारी एसडीपीओ दिलू लोहरा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में ऋतिक नारंग, अजय कुमार केसरी, आशीष कुमार और कुणाल कुमार गुप्ता शामिल है.

क्या है पूरा मामला ?

घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बीते दिन 21 जून को बरवाडीह थाना क्षेत्र की दो नाबालिग अपने दोस्त के यहां कपड़ा पहुंचाने गढ़वा गई थी. इसी बीच उन दोनों की दोस्त जब गढ़वा रेलवे स्टेशन में नहीं मिली तब दोनों नाबालिग स्टेशन के बाहर अपने दोस्त के आने का इंतजार करने लगी. इस बीच दोनों को स्टेशन पर अकेला देख ऑटो चालकों ने दोनों नाबालिगों का अपहरण कर जबरन ऑटो में बैठाकर अज्ञात स्थान के पास ले गये.

मोबाइल के लोकेशन के माध्यम से मामले की जांच

इसके बाद दोनों नाबालिग के कई लोगों ने कई दिनो तक सामूहिक दुष्कर्म किया. इस बीच कुछ दिन तक दोनों नाबालिग अपने घर नहीं पहुंची तो परिजन खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन करने के बाद दोनों नाबालिग नहीं मिली तो परिजनों ने 29 जून को बरवाडीह थाना मे आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने इस मामले मे एसआईटी का गठन किया. टीम ने मोबाइल के लोकेशन के माध्यम से मामले की जांच की.

Also Read: झारखंड : लातेहार में चमगादड़ का धड‍़ल्ले से हो रहा शिकार, नहीं लग रहा अंकुश
दोनों नाबालिग गढ़वा जिला से बरामद

इसके बाद अपहरण हुए दोनों नाबालिग को गढ़वा जिला से बरामद किया गया. पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा किया. पुलिस ने तकनीकी सेल के माध्यम से दुष्कर्म के आरोपियो की पहचान करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ लोहरा ने बताया कि इस घटना में अन्य कई लोग शामिल है जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ का आपराधिक इतिहास रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version