इस हादसे में चाल के अंदर दो अन्य लोगों के दबे होने की भी सूचना है. जानकारी के अनुसार, जंगली इलाके का फायदा उठाकर नवलशाही निवासी शंकर साव व अन्य के द्वारा कोडरमा के ढाब व गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में बड़े स्तर पर माइका व ढिबरा का खनन कार्य कराया जा रहा था. गुरुवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे कई मजदूर माइका निकाल रहे थे.
इसी दौरान अचानक चाल धंस गया, जिसके अंदर आधा दर्जन मजदूर दब गये. स्थानीय लोगों के अनुसार, इसमें से चार मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य दबे हुए हैं. मृतकों में तीन ढाब व एक गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के गोरियाचुंआ गांव का है, जबकि दबे हुए दो लोगों में एक ढाब व एक गांवा थाना क्षेत्र के हैं.
Also Read: आदिवासी संगठनों ने सरना आदिवासी धर्म कोड पारित कराने के लिए हेमंत सोरेन को किया सम्मानित
घटना की जानकारी जैसे ही ढाब गांव में फैली मृतक के परिजनों के यहां मातम पसर गया. दूसरी ओर, खनन माफिया पूरे मामले को सलटाने में लग गये. देर शाम तक इस मामले को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अनभिज्ञ बने रहे.
वहीं, डोमचांच वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी केके ओझा ने बताया कि वनरक्षी से मिली सूचना के अनुसार घटनास्थल गांवा थाना क्षेत्र में पड़ता है. फिर भी मामले की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि ढाब के तीन लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिली है. छह लोग दबे हैं. ज्यादा संभावना है कि सभी की मौत हो गयी होगी.
Also Read: पोल्ट्री फार्मिंग के मैदान में उतरे महेंद्र सिंह धौनी, झाबुआ के विनोद को दिया 2000 कड़कनाथ चूजों का ऑर्डर
Posted By : Mithilesh Jha